---------
---------

चीन में नए कोरोनावायरस एंटीबॉडी दवा को मंजूरी

बीजिंग, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। 8 दिसंबर को चीनी राष्ट्रीय दवा निगरानी व प्रबंध ब्यूरो ने टेंगशेंग हुआचुआंग मेडिकल टेक्नोलॉजी (पेइचिंग) लिमिटेड कंपनी के नए कोरोनावायरस न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी संयोजन चिकित्सा दवा अंबाविरिमैब इंजेक्शन और रोमिसविरिमैब इंजेक्शन के पंजीकरण के लिए आवेदन को तत्काल मंजूरी दे दी। यह चीन में नई कोरोनावायरस एंटीबॉडी संयोजन चिकित्सा दवा है, जिसे स्वतंत्र बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त है। चीनी राष्ट्रीय दवा निगरानी व प्रबंध ब्यूरो नेज्जदवा प्रबंध कानून से संबंधित नीति-नियम के अनुसार औपचारिकताओं को पूरा कर इस दवा को तत्काल मंजूरी दी। इन दो दवाओं का प्रयोग हल्के और सामान्य वयस्कों और किशोरों (12-17 वर्ष की आयु, वजन 40 किग्रा से ऊपर) के इलाज के लिए किया जाता है, जिनमें गंभीर (अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु सहित) नए कोरोनावायरस संक्रमण (कोविड-19) रोगी की प्रगति के लिए उच्च जोखिम वाले कारक होते हैं। उनमें से, किशोर (12-17 वर्ष की आयु, वजन 40 किग्रा से ऊपर) सशर्त अनुमोदन के लिए पात्र हैं। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in