अफगान सुरक्षाबलों ने 31 तालिबानी आतंकवादियों को किया ढेर
सुप्रभा सक्सेना नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। अफगान सुरक्षा बलों ने ननगरहार प्रांत में 31 तालिबानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया है और 15 अन्य को घायल कर दिया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अफगान सुरक्षा बलों को खोगयानी जिले के खेलगो इलाके में सुरक्षा नाके पर बुधवार देर रात हमला होने का आभास पहले से ही था। इसके बाद अफगान नेशनल डिफेंस सिक्योरिटी फोर्सिस ने हमला किया और तालिबानियों को ढेर कर दिया। इस दौरान 10 वाहन भी नष्ट किए गए और 5 आईडी भी नष्ट किए गए। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगियानी ने कहा कि मारे गए तालिबानी आतंकवादियों में से 13 विदेशी विद्रोही थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ शांति समझौता होने के बाद तालिबानियों को शांति स्थापित करनी थी लेकिन वो निरंतर हमले कर रहे हैं और विदेशी विद्रोही अभी भी सरकार के खिलाफ लड़ाई में उनका समर्थन कर रहे हैं। इस बीच अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सहित अन्य लीडरों ने भी तालिबान ने हिंसा कम करने की मांग की है। लेकिन इसके बाद भी तालिबानी तेजी से हमले कर रहें हैं और निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in