इंटर मिलान के डिफेंडर मिलान स्क्रीनियार पर तीन मैचों का प्रतिबंध
इंटर मिलान के डिफेंडर मिलान स्क्रीनियार पर तीन मैचों का प्रतिबंध

इंटर मिलान के डिफेंडर मिलान स्क्रीनियार पर तीन मैचों का प्रतिबंध

रोम, 26 जून (हि.स.)। सेरी-ए फुटबॉल लीग में दुर्व्यवहार के कारण इटली के फुटबॉल क्लब इंटर मिलान के डिफेंडर मिलान स्क्रीनियार पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। 23 साल के स्क्रीनियार ने सासुओलो के खिलाफ खेल गए मैच में रैफरी पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। यह मैच 3-3 से बराबर रहा था। अनुशासन समिति ने फैसला किया कि लाल कार्ड के कारण लगे एक मैच के बैन के अलावा उन पर दो और मैचों का बैन लगाना चाहिए। इसके अलावा इंटर मिलान के कोच एंटोनियो कोंटे को भी पांचवी चेतावनी मिलने के कारण एक मैच के लिए बैन किया जाएगा। बता दें कि लीग के दोबारा शुरु होने के बाद इंटर मिलान ने नैपोली के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला था। इसके बाद क्लब ने सेम्पडोरिया को 2-1 से हरा दिया था। इस जीत के बाद मिलान सासुओलो के खिलाफ 3-3 से ड्रा खेला था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in