जीएसटी के दायरे में लाएं पेट्रो पदार्थ और एक्साइज ड्यूटी माफ करे सरकार : इंदिरा हृदयेश
जीएसटी के दायरे में लाएं पेट्रो पदार्थ और एक्साइज ड्यूटी माफ करे सरकार : इंदिरा हृदयेश

जीएसटी के दायरे में लाएं पेट्रो पदार्थ और एक्साइज ड्यूटी माफ करे सरकार : इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी, 23 जून (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि पेट्रो पदार्थों के दाम लगातार बढ़ने से आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। सरकार को पेट्रो पदार्थों को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए ताकि जनता को कुछ भला हो सके। उन्होंने कहा है कि पिछले 16 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रो पदार्थों के दामों में कमी आई है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के इस दौर में पेट्रो पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी से आवागमन महंगा हो गया है। इसी वजही से आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जी, खाद्य तेल आदि सभी वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा है कि इस समय जनता एक तो बीमारी व बेरोजगारी से त्रस्त है, दूसरी ओर महंगाई बढ़ने से लोगों को जीवन यापन में और कठिनाई होने लगी है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि पेट्रो पदार्थों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए और राज्य सरकार पेट्रो पदार्थों पर लगा ई गई एक्साइज ड्यूटी को माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें मिल कर इस समस्या को निपटाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें। ताकि आम आदमी का जीवन यापन सहज हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in