धनु राशि में गुरु के होने पर कोरोना वायरस को हरायेगा भारत : ज्योतिषाचार्य

धनु राशि में गुरु के होने पर कोरोना वायरस को हरायेगा भारत : ज्योतिषाचार्य

धनु राशि में गुरु के होने पर कोरोना वायरस को हरायेगा भारतः ज्योतिषाचार्य -प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के दौरान आम लोगों को घरों में रहकर करनी चाहिये पूजा और आराधना पंकज मिश्रा हमीरपुर, 22 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस से जंग लड़ने की प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को लेकर यहां हमीरपुर में ज्योतिषाचार्य और महंतों ने भी समर्थन करते हुये कहा कि भारत को अब इस वायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ने में कामयाबी जरूर मिलेगी। ज्योतिषाचार्य पं.दिनेश दुबे ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान आम लोगों को घरों में रहकर अपने ईष्ट देवता देवियों की पूजा जरूर करनी चाहिये। हमीरपुर के जाने माने ज्योतिषाचार्य पं.दिनेश दुबे ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इससे भारत भी अछूता नहीं है। ये वारयस मानव जाति के लिये खतरा है। जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय रहते कदम उठाये हैं। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत करते हुये बताया कि अभी 24 मार्च तक गुरु धनु राशि में है जिससे भारत में कोरोना वायरस को लेकर देशवासी चिंता में हैं। लेकिन 24 मार्च की आधी रात के बाद गुरु मकर राशि में प्रवेश कर जायेगा, जिससे भारत में कोरोना वायरस को लेकर ऊहापोह की स्थित कम होने लगेगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि भारत की राशि धनु है और मौजूदा में गुरु धनु राशि में है इसलिये अभी कुछ दिनों तक ऊहापोह की स्थिति रह सकती है। लेकिन इसके बाद सब कुछ सामान्य हो जायेगा। हनुमानजी मंदिर के पुजारी सुरेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान आम लोगों को अपने घरों में बैठकर भगवान की आराधना करनी चाहिये। ज्यादा से ज्यादा समय परिवार के लोगों को धार्मिक पुस्तकें निश्चित दूरी बनाते हुये पढऩी चाहिये। इतना ही नहीं भारत में आये इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिये प्रधानमंत्री की कही गयी बातों का अमल करते हुये थाली, शंख और ताली बजाकर एक दूसरे का हौसला बढ़ाना चाहिये। उन्होंने दावा किया कि जनता कर्फ्यू के समय घरों में किये गये ये उपायों से भारत इस संकट से महफूज हो जायेगा। एतिहासिक चौरादेवी मंदिर के पुजारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिव्य पुरुष है जिन्होंने कोरोना वायरस के तेजी से पांव पसारने से पहले ही इतने बड़े और अहम फैसले लिये है। जिससे भारत इस संकट पर काबू पाने में सफल रहेगा। हमीरपुर के हाथी दरवाजा स्थित मराठाकालीन महावीर मंदिर के पुजारी हरिनारायण द्विवेदी ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों को हनुमान जी आराधना करना चाहिये। इससे संकट का हरण होगा। अपना भारत कोरोना वायर से जंग जीतने में सफल होगा। 02 अप्रैल को बन रहा अद्भुत संयोग, हर संकट से उबरेगा भारत ज्योतिषाचार्य पंडित दिनेश दुबे ने बताया कि भगवान श्रीराम का जन्म पुनरवसु नक्षत्र में हुआ था। ये संयोग 2 अप्रैल गुरुवार को रामनवमी के दिन बन रहा है। इस अद्भुत संयोग से अपना भारत हर संकट से लड़ते हुये आगे निकलेगा। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने समय रहते जो एहितियाती कदम उठाये है उससे अपने भारत को कोई नुकसान होता नहीं दिख रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in