उत्तराखंड के भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा हुई सील

उत्तराखंड के भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा हुई सील

उत्तराखंड के भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा हुई सील बनबसा, (चंपावत) 23 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबासा बैराज (भारत-नेपाल) सीमा को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सील कर दिया गया है। बाॅर्डर पर अब वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के तहत सोमवार को सीओ विपिन चंद्र पंत ने बनबसा बैराज पर पहुंचकर नेपाल सीमा को सील करा दिया। मौके पर पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। इसी के साथ ही टनकपुर से नेपाल की ब्रह्मदेव मंडी की ओर जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले शारदा बैराज पर भी गेट बंद कर दिए गए हैं। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया है कि यह कार्रवाई भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के तहत की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in