भारत को डराने वालों को सबक सिखाया जाएगा : दिलीप घोष
भारत को डराने वालों को सबक सिखाया जाएगा : दिलीप घोष

भारत को डराने वालों को सबक सिखाया जाएगा : दिलीप घोष

कोलकाता, 20 मई (हि.स.)। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को चीन की चालबाजी पर करारा पलटवार करते हुए कहा है कि भारत को जो लोग भी धमकी देने की कोशिश करेंगे, उन्हें सबक सिखाया जाएगा। शनिवार को उत्तर कोलकाता के सीताराम घोष स्ट्रीट में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिलीप घोष पहुंचे थे। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थे। मीडिया ने जब उनसे चीन से हुई हिंसक झड़प के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि भारत को जो भी डराने धमकाने की कोशिश करेगा उन्हें सबक सिखाया जाएगा। चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में चीन को अधिक नुकसान संबंधित साक्ष्य के संबंध में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर चीज पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। यह बहुत बुरी बात है कि सेना का मनोबल तोड़ने के लिए कुछ लोग सोची समझी साजिश के तहत ऐसा करते हैं। मूल रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बालाकोट हमले का भी सबूत था और चीन में जो कुछ भी हुआ है, उसका भी सबूत है। जो लोग चाहेंगे उन्हें सबूत मिल जाएगा लेकिन समय के साथ हर चीज का प्रमाण मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in