'INDIA': विपक्ष की बैठक में हुआ फैसला, बनेगी 11 सदस्यीय कमेटी; जानें क्या होगा इसका काम?

Indian National developmental Inclusive Alliance: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गठबंधन का एक्शन प्लान तैयार होगा। उन्होंने कहा हम 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाएंगे, जो समन्वय का काम करेगी।
Opposition Meeting
Opposition Meeting

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। बहुत दिनों तक चली लंबी कवायद के बाद अब विपक्षी एकता ने शक्ल लेना शुरू कर दिया है। बेंगलुरु में कांग्रेस समेत 26 पार्टियों की मीटिंग के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि उन्होंने गठबंधन का नाम रख लिया है। अब इस विपक्षी मोर्चे को भारतीय राष्ट्रीय विकास समन्वय गठबंधन (INDIA) नाम से जाना जाएगा। 

क्या है आगे का प्लान?

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि गठबंधन का एक्शन प्लान तैयार होगा। उन्होंने कहा हम 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाएंगे, जो समन्वय का काम करेगी। इस कमेटी में एक चेयरमैन, एक संयोजक और 9 सदस्य शामिल होंगे। बता दें कि कांग्रेस गठबंधन की अगुवाई वाले गठबंधन को इससे पहले संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (UPA) के नाम से जाना जाता था। बता दें कि इस गठबंधन ने डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 10 साल शासन किया है।

कमेटी का क्या होगा काम?

खरगे के अनुसार समन्वय समिति ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाएगी। आपस में सीट बंटवारे में भी इस कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। बता दें कि सारे विवाद सुलझाने का जिम्मा भी कमेटी के ही ऊपर होगा। बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले ही कह दिया कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद की लालसा नहीं है।

Opposition Meeting
NDA vs ‘INDIA’: बेंगलुरू में हुई विपक्षी बैठक की बड़ी बातें, जानिए किस नेता ने क्या कहा?

Related Stories

No stories found.