हमारा उद्देश्य भारत बने भगत सिंह के सपनों का देश : एआईएसएफ
हमारा उद्देश्य भारत बने भगत सिंह के सपनों का देश : एआईएसएफ

हमारा उद्देश्य भारत बने भगत सिंह के सपनों का देश : एआईएसएफ

बेगूसराय, 25 जून (हि.स.)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के दादुपुर ईकाई का गठन गुरूवार को पंचायत सरकार भवन दादुपुर में आयोजित कार्यक्रम में कर लिया गया। जिसमें अध्यक्ष रंजीत कुमार, सचिव सत्यम कुमार, उपाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं दीपक कुमार, सह सचिव रित्नेश कुमार एवं श्रवण कुमार तथा कोषाध्यक्ष के रूप में साजन कुमार समेत 21 सदस्यीय शाखा कमिटी एवं सात सदस्यीय सचिवमंडल का गठन सर्वसम्मति से किया गया। एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि एआईएसएफ का उद्देश्य है कि भारत भगत सिंह के सपनों का देश बने। देश के अंदर समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, असमानता खत्म करने तथा एक बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने के लिए संगठन प्रयासरत है। जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार एवं जिला परिषद सदस्य कैसर रेहान ने कहा कि एआईएसएफ ही एकमात्र ऐसा संगठन है जिसे देश की आजादी की लड़ाई लड़ने का गौरव प्राप्त है। बेगूसराय जिले में भी शैक्षणिक संस्थानों में व्यवस्था परिवर्तन की सैकड़ों लड़ाईयां एआईएसएफ के नेतृत्व में लड़ी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in