India Allaince Meeting: इंडिया एलायंस की बैठक आज, जानिए क्यों ऐन वक्त पर जदयू ने पीछे खींचा कदम

I.N.D.I.A Allaince Meeting: भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए इंडिया एलायंस की बैठक आज दिल्ली में होगी।बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक में सीट शेयरिंग सहित अन्य कई अहम मुद्दों पर बात होगी।
India Allaince Meeting: इंडिया एलायंस की बैठक आज, जानिए क्यों ऐन वक्त पर जदयू ने पीछे खींचा कदम

पटना, रफ्तार डेस्क, हि.स.। भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए इंडिया एलायंस की बैठक आज दिल्ली में होगी। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक में सीट शेयरिंग सहित अन्य कई अहम मुद्दों पर बात होगी। इसके लिए सभी पार्टी के प्रतिनिधि इसमें आ रहे हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएगी क्योंकि आज ही के दिन अभिषक बनर्जी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुला लिया है। वहीं जदूय भी सियासी समीकरण नहीं सधते देख इस बैठक से दूरी बना ली है।

शरद यादव के घर पर होगी बैठक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार शाम यानी आज विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होने वाली है। बैठक के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार शाम ही दिल्ली पहुंच गए। हालांकि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।

तबीयत हुई खराब

जदयू सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि ललन सिंह बैठक में शामिल नहीं होंगे। पार्टी के नेता कह रहे हैं कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की तबीयत खराब है इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। दूसरी ओर राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ललन सिंह एक दिन पहले तक पार्टी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। 10 सितंबर को वे नालंदा में पार्टी के सम्मेलन में शामिल हुए थे जिसमें उन्होंने लंबा-चौड़ा भाषण भी दिया था। पार्टी ने अचानक कहा है कि ललन सिंह बीमार हैं।

नहीं बन रही जदयू और राजद में बात

सियासी गलियारे में चर्चा है कि बिहार में लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर जदयू और राजद के बीच बात बन नहीं रही है। जदयू के पास वर्तमान में लोकसभा में 16 सांसद हैं, ऐसे में वह किसी भी कीमत पर इसे कम नहीं देखना चाह रही है, लेकिन नीतीश और तेजस्वी को सबसे पहले अपने राज्य में गठबंधन में सीटों का बंटवारा करना होगा। इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।

कांग्रेस ने 10 सीटों पर ठोका दावा

गठबंधन में शामिल पार्टियों ने सीटों के लिए दावा ठोकना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने लोकसभा की 10 सीटों पर दावा ठोक दिया है। वहीं, माले ने 5 सीटों की मांग की है। कुछ दिन पहले बिहार आये सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा था कि बिहार की 5 सीटों पर उनकी पार्टी की स्थिति मजबूत है। महागठबंधन के कई नेता ये मान रहे हैं कि देशभर की बात तो दूर रही, बिहार में ही महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग बेहद मुश्किल होगा। इन्हीं बात से जदयू नाराज चल रहा है।

Related Stories

No stories found.