कोरोना संक्रमण में शीर्ष पर पहुंच सकता है भारत: अधीर
कोलकाता, 12 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बहरामपुर से सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आशंका जताई है कि भारत कोरोना संक्रमण के मामले में शीर्ष पर पहुंच सकता है। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को गैर सुनियोजित तरीके से अनलॉक करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम को वर्चुअल से एक्चुअल इंडिया में कदम रख देना चाहिए क्योंकि देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को उन्होंने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन की तरह अब अनलॉक भी अचानक और गैर सुनियोजित तरीके से लिया गया फैसला है। यह खतरे से भरा है। जिस तरह से देश में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरनाक रूप सामने आ रहा है उससे ऐसा लगता है जैसे जल्द ही भारत दुनिया में संक्रमण के मामले में शीर्ष पर पहुंचने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअल से एक्चुअल इंडिया में कदम रख लेना चाहिए। गौर हो कि संक्रमण के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष चार देशों में शामिल हो गया है। रोज करीब 10,000 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही भारत दुनिया के सबसे अधिक संक्रमित मरीजों वाला देश बन सकता है। हालांकि यहां मौत की दर दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में बहुत कम है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/मधुप/सुनीत-hindusthansamachar.in