Bus Accident: दौसा में भीषण सड़क हादसा, रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 की मौत, 29 घायल, रेलवे सेवा घंटों रही बंद!

Dausa: कलेक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर बीती रात सवारियों से भरी बस ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक के पास जा गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 29 घायल हो गए।
Bus Accident
Bus AccidentSocial Media

दौसा, हि.स.। कलेक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर बीती रात सवारियों से भरी बस ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक के पास जा गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 29 घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हादसे के बाद दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग करीब ढाई घंटे तक बंद रहा।

बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी। रात करीब दो बजे ओवरब्रिज पर पहुंचते ही ड्राइवर को झपकी आ गई और बस रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के पास गिर गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कलेक्टर कमर चौधरी और एएसपी बजरंग सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। इन अधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग को बंद करवा कर घायलों को दौसा जिला अस्पताल भिजवाया। बस में 35 से ज्यादा यात्री थे, जो हरिद्वार में अस्थि विसर्जन कर अपने घर लौट रहे थे।

चार बस यात्रियों की मौत
हादसे में चांदना परवीनी (60) निवासी नदिया पश्चिम बंगाल समेत एक महिला व दो पुरुषों की मौत हो गई। तीन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। जिनके शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

29 यात्री घायल, 7 की हालत गंभीर
इस भीषण हादसे के शिकार बस यात्री यात्री करीब 1 घंटे तक बस में फंसे रहे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस हादसे में 29 यात्री घायल हुए हैं जिनमें अधिकांश जयपुर, टोंक और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

घायल यात्रियों की हुई पहचान

हादसे में हस्तीमल निवासी अगड़िया राजसमंद, अंकित कश्यप निवासी हरिद्वार, नंदकिशोर, गीता बाई व ललिता बाई निवासी सबलगढ़ बूंदी, साधी निवासी सोडाला जयपुर, अजयपाल सिंह निवासी दातारामगढ़ सीकर, विद्या देवी निवासी गणगौरी बाजार जयपुर, देवानंद, मोहमाया, दीपांकर निवासी मुर्शिदाबाद कोलकाता, ऊषा कोली, किशन देवी, चेल्ली निवासी जयपुर, मुंशी निवासी बंगाल, रूपनारायण निवासी जोशी कॉलोनी जयपुर, गुलाबचंद निवासी बड़ी चौपड़ जयपुर, लालाराम सैनी, राधा व संतरा सैनी निवासी निवाई टोंक, सोहनलाल निवासी गोनेर जयपुर, मोहम्मद कासिम निवासी अजमेर, सुनीता देवी निवासी प्रताप नगर चितौड़गढ़, ओमी देवी महावर निवासी गंगापोल जयपुर, अक्षरा कुमार निवासी मालपुरा टोंक, मौसमी निवासी मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इनमें 7 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

बाधित रेल सेवा बहाल
हादसे के कारण जयपुर मंडल के बांदीकुई-जयपुर रेलखंड के भांकरी-दौसा रेलखंड के मध्य अप व डाउन ट्रैक बाधित हुए। सूचना प्राप्त होने पर जयपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना की गई। रेल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी तुरंत साइट पर पहुंचे और रात में ही कार्य में जुट गए।

रोड क्रेन 4 बजे साइट पर पहुंची और 4.45 बजे यात्री बस को हटा कर रेलवे ट्रैक को क्लियर किया। 5.05 बजे रेलवे ट्रैक को रेल संचालन के लिए फिट किया गया। इस कारण गाड़ी संख्या 12957, अहमदाबाद-नई दिल्ली रेलसेवा और गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेल सेवा प्रभावित रही।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in