हांगकांग और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं कर सकता : कैरी लाम
हांगकांग और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं कर सकता : कैरी लाम

हांगकांग और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं कर सकता : कैरी लाम

नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम ने मंगलवार को कहा है कि हांगकांग अब और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं कर सकता है। दरअसल सरकार विरोधी आंदोलन की पहली वर्षगांठ को मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होने के उम्मीद थी जिसे लेकर देश अलर्ट पर है। ये प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ हुए थे। इस कानून के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपराध करके हांगकांग आ जाता है तो उसे जांच प्रक्रिया में शामिल होने के लिए चीन भेजा जा सकता है। हालांकि, बाद में कैरी लाम ने इसे वापस ले लिया था। कैरी लाम ने कहा कि हमे अपनी गलतियों से सीखना होगा और पिछले साल हम जिन परेशानियों से गुजरे हैं उसके बाद हमारे पास और भी समस्याएं हैं जिनका निदान करना होगा। हम और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस ने सोमवार को कहा था कि पिछले साल हुए प्रदर्शनों में लगभग 9000 लोगों को गिरफ्तार किया था, इनमें 11 से 84 वर्ष तक के लोग शामिल थे। इनमें से 600 से अधिक लोगों पर दंगा करने का आरोप था। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/कुसुम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in