हिमाचल सरकार घोटालों में संलिप्त, तत्काल इस्तीफा दें मुख्यमंत्री: कांग्रेस विधायक दल
हिमाचल सरकार घोटालों में संलिप्त, तत्काल इस्तीफा दें मुख्यमंत्री: कांग्रेस विधायक दल

हिमाचल सरकार घोटालों में संलिप्त, तत्काल इस्तीफा दें मुख्यमंत्री: कांग्रेस विधायक दल

शिमला, 03 जून (हि.स.)। कांग्रेस विधायक दल ने हिमाचल सरकार को घोटालों में संलिप्त करार देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा के विपक्षी लांज में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की आपात बैठक में दलील दी गई कि जयराम सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। सदी के सबसे बड़े मानवता पर आए संकट के दौरान स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रहे घोटाले और खास तौर पर घटिया दवाइयां, पीपीई किट, वैंटिलेटर, सैनिटाइजर और अन्य खरीद में घोटाले सार्वजनिक हुए तथा जिस प्रकरण के चलते पार्टी अध्यक्ष राजीव बिन्दल को हटाया गया उससे प्रदेश पूरी तरह शर्मसार हुआ है। बैठक में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित सभी विधायक मौजूद रहे। इस दौरान सरकार को घेरने का पूरा रोडमैप तैयार करते हुए कांग्रेस विधायक दल ने अपनी मांग दोहराई कि हिमाचल प्रदेश में विधान सभा के विशेष सत्र की तत्काल जरूरत है ताकि प्रदेश में जो काले कारनामे कोरोना काल में हुए हैं और खासतौर पर जिस तरीके से इंदिरा गांधी मैडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को बदला गया, एसडीएम नादौन को बदला गया और स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी हुई। कोरोना से निपटने में विफल रहने पर जयराम ठाकुर को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना संकट में स्वास्थ्य विभाग में कोविड उपकरणों की खरीद-फरोख्त को लेकर देशद्रोह की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उच्च स्तरीय जांच को अंजाम दिया जाना चाहिए। यही नहीं भाजपा के अढ़ाई साल के कार्यकाल के दौरान जितनी भी खरीद हुई हैं उसका श्वेत पत्र जारी किया जाए। कोरोना काल की तमाम खरीद का विशेष ऑडिट करवाकर जनता के समक्ष रखा जाए। उन्होंने कहा कि विधायक दल का मानना है कि राज्य की जय राम सरकार ने इस दौरान बहुत ही लापरवाही से काम किया है और आम आदमी की सेवा करने के राजधर्म को निभाने में यह सरकार पूरी तरह विफल हुई है। मौजूदा सरकार की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है। ऐसेे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in