कोरोना वायरस लॉकडाउन: हेमा मालिनी और उर्मिला मातोंडकर ने कहा-घर पर रहकर मनाएं नवरात्रि

कोरोना वायरस लॉकडाउन: हेमा मालिनी और उर्मिला मातोंडकर ने कहा-घर पर रहकर मनाएं नवरात्रि

मोनिका शेखर कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर लोगों से घर में ही रहने की अपील है, वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने नरेंद्र मोदी के इस फैसले का समर्थन किया है और लोगों से घर में रहने की अपील की है। वहीं आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है। नवरात्रि नौ दिनों तक चलने वाला महाउत्सव है, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। भक्त नौ दिन तक व्रत भी रखते हैं। नवरात्रि के इस पावन मौके पर बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी अपने प्रशंसकों को बधाई दी है। दिग्गज अभिनेता हेमा मालिनी और उर्मिला मातोंडकर ने लोगों से घर पर रहने और अपने प्रियजनों के साथ नौ दिन तक चलने वाले त्योहार को मनाने का आग्रह किया है। हेमा मालिनी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा-'शुभ गुड़ी पड़वा, उगादि और चैत्री चंद! आइए हम अपने प्रियजनों के साथ मनाएं और सुरक्षित रूप से घर पर ही नवरात्र मनाएं।' बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया-'गुड़ी बुराई को रोकना, समृद्धि और शुभकामनाओं को घर में बुलाता है। स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं और आप सभी के लिए यह शुभ दिन है। आप प्रियजनों को यह कहने की जरूरत नहीं है कि सुरक्षित रहने के लिए घर पर रहें।' कोरोना वायरस के चलते देश के सारे मंदिर आम लोगों के लिए बंद हैं। मंदिरों में सिर्फ पुजारियों को ही प्रवेश मिल रहा है। नवरात्र में लोग न तो दर्शन कर सकेंगे और न मंदिर में किसी प्रकार का आयोजन होगा। ज्यादातर मंदिरों में मंदिर की वेबसाइट्स पर लाइव स्ट्रिमिंग की व्यवस्था की है। देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। अभी तक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 562 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार मध्यरात्रि से पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in