स्वास्थ्य मंत्री कर रहे थे अस्पताल का निरीक्षण, उधर कोरोना संक्रिमत वार्ड बॉय कर रहा था ड्यूटी
स्वास्थ्य मंत्री कर रहे थे अस्पताल का निरीक्षण, उधर कोरोना संक्रिमत वार्ड बॉय कर रहा था ड्यूटी

स्वास्थ्य मंत्री कर रहे थे अस्पताल का निरीक्षण, उधर कोरोना संक्रिमत वार्ड बॉय कर रहा था ड्यूटी

रायबरेली, 26 जून(हि.स.)। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री अधिकारियों के साथ काफ़ी देर तक अस्पताल में रहे और बारीकी से जानकारी ली। लेकिन जब मंत्री अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे उसी समय एक कोरोना संक्रिमत वार्ड बॉय एक्सरे कक्ष में ड्यूटी कर रहा था, हालांकि उसके संक्रिमत होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन को मंत्री के जाने के बाद मिली। इसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए ओपीडी में जाकर मरीजों का हालचाल जाना और उनसे मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। मंत्री ऑपरेशन थियेटर भी गए और टेली मेडिसिन कक्ष भी गए, वहां की व्यवस्थाओं को देखकर स्वास्थ्य मंत्री काफ़ी संतुष्ट दिखे और उन्होंने इसकी काफी प्रशंसा भी की। वह कॉफी देर तक अस्पताल में मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन के श्रीवास्तव भी रहे। मंत्री के अस्पताल से रवाना होने के कुछ ही देर बाद एक चौकाने वाली खबर आई कि अस्पताल के एक्सरे कक्ष में ड्यूटी कर रहे एक वार्ड बॉय सूरजपाल की कोरोना रिपार्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। इससे हड़कंप मच गया। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान वार्ड बॉय एक्सरे कक्ष में ड्यूटी कर रहा था। इस ख़बर से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन के श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड बॉय की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है उसे रेयान के एल-1 कोविड सेन्टर में शिफ्ट किया गया है और एक्सरे कक्ष को सील कर दिया गया है और सभी संपर्कों की जांच की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in