खाड़ी में कोरोना- सउदी में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा, दुबई में खुल गए मॉल
खाड़ी में कोरोना- सउदी में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा, दुबई में खुल गए मॉल

खाड़ी में कोरोना- सउदी में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा, दुबई में खुल गए मॉल

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। खाड़ी के देशों में सउदी अरब में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,171 नए मामले दर्ज किए गए हैं और वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,182 हो गई है। सउदी के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई कि संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी के बाद भी देश में रिकवरी रेट 74 प्रतिशत से अधिक हो गया है। सउदी में अब तक कुल 68,159 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से 579 लोगों की मौत हो गई है। सउदी अरब में हाल ही में कोरोना के कारण लगाए प्रतिबंधों को हटाने और आंतरिक तौर पर आवाजाही को शुरू करने की शुरुआत हुई है। खुदरा, होलसेल, मॉलों को भी फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। साथ ही एहतियात बरतने और सावधान रहने की सलाह दी गई है। वहीं दुबई में कोरोना के कारण लगाए गए कई हफ्तों के प्रतिबंधों और कर्फ्यू के बाद बुधवार को शॉपिंग मॉल को पूरी क्षमता के साथ खोला गया। दुबई की सरकार ने मंगलवार रात को निर्देश जारी किया था जिसमें सभी मॉल और कार्यालयों को पूर्ण रूप से काम करने की अनुमति दी गई थी। शॉपिंग मॉल के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह पूरी सावधानी बरतें और नियम और दिशानिर्देशों का पालन करें, जिससे उनके कर्मचारियों और खरीददारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कुवैत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 710 नए मामले भी दर्ज हुए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,359 हो गई है। वहीं 53.6 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ अब तक 15,750 लोग ठीक हो गए हैं। ओमान में कोरोना संक्रमण के 738 नए मामले दर्ज हुए हैं और वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,538 हो गई है। ओमान के स्वास्थय़ मंत्रालय के अनुसार नए संक्रमण के मामलों में 324 ओमान के नागरिक हैं और 414 ओमान के बाहर के नागरिक हैं। इसी बीच कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 2,845 हो गई है और मरनेवालों की संख्या 67 है। लेबनान में बुधवार को कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,256 हो गई है। साथ ही मरने वालों की संख्या 27 पहुंच गई। लेबनान में कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है जिससे आर्थिक स्थिति के कारण जूझ रहे लोग अपने व कारोबार को फिर से खोलकर राजस्व हासिल कर सकें और अपने खर्चें निकाल सकें। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा/जितेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in