Bundelkhand University 
Anandiben Patel
Bundelkhand University Anandiben Patel Social Media

BU Jhansi: BU दीक्षांत समारोह में नहीं आईं राज्यपाल, वर्चुअल किया संबोधन; 100 शोधार्थियों को मिली पीएचडी उपाधि

UP: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में आज 30 सितम्बर को 28वां दीक्षांत समारोह मनाया। इस समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल शिरकत करने वाली थीं। लेकिन अचानक उनका आगमन स्थगित हो गया।

झांसी, रफ्तार डेस्क (हि.स.)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय आज 30 सितम्बर को अपना 28वां दीक्षांत समारोह मना रहा है। दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल शिरकत करने वाली थीं। उन्हें शुक्रवार की शाम को ही आना था। राज्यपाल एवं कुलाधिपति के आने को लेकर जोर शोर से तैयारियां की गईं थी। लेकिन अचानक उनका आगमन स्थगित हो गया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। शुक्रवार की शाम अचानक उनका कार्यक्रम रद्द होने के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की सक्रियता कमजोर पड़ गई।

34 छात्रों को कुलाधिपति पदक

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 34 कुलाधिपतियों को पदक प्रदान किया गया। इसमें सभी विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अमन सोनी एमएससी कृषि को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया गया है। इसके अलावा छात्राओं में सबसे अधिक अंक पाने वाली छात्रा रिशिता द्विवेदी एमएससी वनस्पति विज्ञान के साथ 15 कुलाधिपति रजत तथा 18 कांस्य पदक प्रदान किए गए। साथ ही 35 विन्यासीकृत स्वर्ण पदक दिए गए, जो विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा दिए जाते हैं।

100 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि

दीक्षांत समारोह में 100 शोधार्थियों को पीएचडी प्रदान की गई। शैक्षणिक वर्ष में स्नातक व परास्नातक करने वाले 61 हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह स्थल को जी-20 की थीम के आधार पर सजाया-संवारा गया था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in