गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, कहा- वह सच्चे हिंदू नहीं हो सकते; बिहार सरकार पर भी साधा निशाना

सीआरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि हम सब अपने बहादुर जवानों की अटूट बहादुरी और बलिदान का सम्मान करें। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
Giriraj Singh
Giriraj Singh

बेगूसराय, रफ्तार न्यूज डेस्क। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को सीआरपीएफ स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और बिहार सरकार पर भी ट्वीट कर जोरदार हमला बोला है।

सीआरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि “हम सब अपने बहादुर जवानों की अटूट बहादुरी और बलिदान का सम्मान करें। हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए उनका समर्पण सराहनीय है और हमारे लिए अत्यंत सम्मान के पात्र हैं”।

राहुल पर बोला हमला

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी सच्चे हिंदू नहीं हो सकते। जिस मुस्लिम लीग को वह धर्मनिरपेक्ष बता कर प्रचारित कर रहे हैं, वह हिंदुओं को जिंदा जलाने और हिंदुओं को रामायण को ना पढ़ने लायक छोड़ने की बात कर रहे हैं। मुस्लिम लीग द्वारा एक नारा तो राहुल गांधी के खिलाफ भी बनता है, जब वह हिंदू की एक्टिंग करते हुए मंदिर जाते हैं”।

बिहार सरकार पर साधा निशाना

बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि “बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा में सुधार के लिए रोजाना दस पत्र जारी करने का दिखावा किया जा रहा है। हकीकत यह है कि नीतीश सरकार बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें तक नहीं दे पा रही है। सत्र के चार माह बीतने के बाद भी सरकारी स्कूल के 30 प्रतिशत से अधिक बच्चों को किताबें नहीं मिली हैं, तो शिक्षा व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है”।

Related Stories

No stories found.