सैमी के समर्थन में उतरे गेल,कहा- हक के लिए लड़ाई कभी भी शुरू की जा सकती है
सैमी के समर्थन में उतरे गेल,कहा- हक के लिए लड़ाई कभी भी शुरू की जा सकती है

सैमी के समर्थन में उतरे गेल,कहा- हक के लिए लड़ाई कभी भी शुरू की जा सकती है

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)।वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने पूर्व कप्तान डेरेन सैमी का समर्थन करते हुए कहा कि हक के लिए लड़ाई कभी भी शुरू की जा सकती है। इसमें देरी जैसी कोई बात नहीं है। सैमी ने आरोप लगाया था कि आईपीएल में हैदराबाद फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते वक्त उन्होंने और श्रीलंकाई खिलाड़ी थिसारा परेरा ने नस्लीय टिप्पणी का सामना किया था। सैमी ने कहा था कि उन्हें और परेरा को ‘कालू’ कहकर पुकारा जाता था, जिसका मतलब उन्हें अब समझ आया है। सैमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा करने का कहा, जिसने उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी। सैमी ने कहा था, ‘‘मैं अपने साथी खिलाड़ियों तक यह बात पहुंचाना चाहता हूं कि क्या उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल गलत मतलब से किया था। अगर ऐसा था तो मैं बहुत निराश हूं। आप लोगों को मुझसे माफी मांगनी चाहिए।’’ इस पर गेल ने उनका समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हक के लिए लड़ाई कभी भी शुरू की जा सकती है। इसमें देरी जैसी कोई बात नहीं है। सैमी, आपने बीते कुछ साल में काफी अनुभव हासिल किया होगा। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि यह खेल में पहले भी होता रहा है।’’ बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद में सैमी के साथी खिलाड़ी ईशांत शर्मा की 6 साल पुरानी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे सैमी को 'कालू' बुला रहे हैं। तब इंस्टाग्राम पर ईशांत ने लिखा था, ‘‘मैं, भुवी, कालू और गन सनराइजर्स।’’ तस्वीर में ईशांत के साथ भुवनेश्वर कुमार, डैरेन सैमी और डेल स्टेन नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर 2014 की बताई जा रही है। यह सभी साल 2013 में सनराइजर्स की तरफ से खेलते थे। तब इस टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के मिनेपोलिस में 26 मई को धोखाधड़ी के एक मामले में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान एक पुलिस अफसर ने फ्लॉयड को सड़क पर ही गिरा दिया था और अपने घुटने से उसकी गर्दन को करीब 8 मिनट तक दबाए रखा। इस कारण उसकी मौत हो गई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in