Fuel prices
Fuel prices

Fuel prices

पेट्रोल और डीजल के दाम नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.) डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. दूसरी तरफ आज, 18वें दिन, पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. जानिए अपने शहर में तेल का भाव दिल्ली में आज पेट्रोल कल के भाव 79.76 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 79.40 रुपये से बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 48 पैसे महंगा है. मुंबई में पेट्रोल कल के भाव 86.54 रुपये प्रति लीटर ही है, जबकि एक लीटर डीजल के दाम 46 पैसे बढ़कर 78.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. कोलकाता में पेट्रोल के दाम स्थिर हैं. पेट्रोल कल वाली कीमतत 81.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 43 पैसे बढ़कर 77.06 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा हैं. चेन्नई में पेट्रोल कल के भाव 83.04 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 40 पैसे बढ़कर 77.17 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है. कच्चे तेल का हाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूं तो पिछले कुछ दिनों में क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर दिल्ली 79.76 79.88 मुंबई 86.54 78.22 चेन्नै 83.04 77.17 कोलकाता 81.45 77.06 नोएडा 80.57 72.03 रांची 79.78 75.91 बेंगलुरु 82.35 75.96 पटना 82.79 76.90 चंडीगढ़ 76.76 71.40 लखनऊ 80.46 71.94 हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in