fortress-corona-infection-rate-decreased-to-19-percent-daily-deaths-became-cause-for-concern-105-patients-recovered
fortress-corona-infection-rate-decreased-to-19-percent-daily-deaths-became-cause-for-concern-105-patients-recovered

दुर्ग :कोरोना संक्रमण की दर घटकर हुई 1.9 प्रतिशत, रोज हो रही मौतें बनी चिंता का कारण, 105 मरीजों ने की रिकवरी

दुर्ग ,27 मई(हि. स.) जिला दुर्ग में आज संक्रमित मरीजों की संख्या घट कर केवल 54 रह गई है । कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर मात्र 1.9 प्रतिशत पर सिमट गई है। जिले से 105 संक्रमित मरीजों ने स्वस्थ होकर रिकवरी की है। जबकि आज भी आठ संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है ।जो चिंता का विषय है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले से आज कुल 2827 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे। जिसमें से केवल 54 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। कम संख्या में मरीजों के संक्रमित होने के कारण जिले में लगातार पॉजिटिविटी की दर घट रही है। आज पॉजिटिविटी की दर केवल 1.9 प्रतिशत रही।जबकि विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान 8 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है । परंतु मरने वालों की संख्या अभी भी काफी ज्यादा है। जो कि जिले के लिए चिंता का विषय बना हुआ है । डॉ ठाकुर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी आ रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए नागरिकों को अत्यधिक सावधानी रखनी चाहिए। साथ ही साथ निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए। तभी भविष्य में भी इस बीमारी को नियंत्रित रखा जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in