कांग्रेस ने की पूर्व राज्यपाल मलिक के आरोपों की जांच की मांग

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पूर्व राज्यपाल मलिक ने एक साक्षात्कार में केंद्र सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों की गहन जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस ने की पूर्व राज्यपाल मलिक के आरोपों की जांच की मांग

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पूर्व राज्यपाल मलिक ने एक साक्षात्कार में केंद्र सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों की गहन जांच होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि मलिक ने अपने साक्षात्कार में पुलवामा में हुए हमले और गोवा में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दों पर खुलकर बातचीत की है। ऐसे में जो आरोप मलिक लगा रहे हैं उसकी जांच होनी चाहिेए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in