बस्तर संभाग के किसानों के खातों में पहुंची एक अरब 16 करोड़ 83 लाख रुपये की पहली किश्त

first-installment-of-one-billion-16-crores-83-lakhs-reached-in-the-accounts-of-farmers-of-bastar-division
first-installment-of-one-billion-16-crores-83-lakhs-reached-in-the-accounts-of-farmers-of-bastar-division

421 गोबर विक्रेताओं के खाते में 02 लाख 31 हजार रुपए मिला जगदलपुर, 21 मई(हि.स.)। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर क्रय किए गए धान के एवज में किसानों को आदान सहायता के लिए पहली किश्त के तौर पर आज बस्तर संभाग के 01 लाख 67 हजार 870 किसानों को 01 अरब 16करोड़ 83 लाख 54 हजार रुपये की राशि सीधे बैंक खातों के माध्यम से मिली।इसके साथ ही इस अवसर पर जिले के 50 गोठानों में गोबर बेचने वाले 421 गोबर विक्रेताओं के खाते में 2 लाख 31 हजार रुपए से अधिक राशि का भुगतान भी किया गया। इनमें बस्तर जिले के 29 हजार29 किसानों के खातों में आज 23 करोड़ 23 लाख 26 हजार रुपये, कांकेर जिले के 74 हजार 996 किसानों को 48 करोड़ 30 लाख 22 हजार रुपये, कोंडागांव जिले के33 हजार 475 किसानों को 23 करोड़ 37 लाख रुपये, बीजापुर जिले के 04 हजार310 किसानों को 09 करोड़ 82 लाख रुपये, सुकमा जिले के 09 हजार 552 किसानों को 06 करोड़ 27 लाख रुपये, नारायणपुर जिले के 04 हजार 736 किसानों को 03करोड़ 18 लाख 37 हजार रुपये और दंतेवाड़ा जिले के 4310 किसानों को 02करोड़ 65 लाख 64 हजार रुपये का भुगतान सीधे बैंक खाते के माध्यम से किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को आदान सहायता के रुप में प्रति एकड़ 09 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अंतर्गत संभाग के 01 लाख 67 हजार 870किसानों को कुल 04 अरब 46 करोड़ 08 लाख रुपये से अधिक राशि का भुगतान किश्तों में किया जाएगा। वर्चुअल माध्यम से किए गए इस भुगतान के अवसर पर कलेक्टोरेट के स्वान कक्ष में सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू,कलेक्टर रजत बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल,अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालनअधिकारी, कृषि विभाग के उप संचालक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in