सूरजकुंड मेले की तर्ज पर आयोजित होगा फरीदाबाद का औद्योगिक मेला, तैयारियां जोरों पर

फरीदाबाद में आयोजित होने वाला औद्योगिक मेला,सूरजकुंड मेले की तर्ज पर आयोजित होगा। इस मेले में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले की तर्ज पर हस्त शिल्पकारों और हरियाणवी कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।
सूरजकुंड मेले की तर्ज पर आयोजित होगा फरीदाबाद का औद्योगिक मेला, तैयारियां जोरों पर

फरीदाबाद, एजेंसी। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में फरीदाबाद में आयोजित होने वाला औद्योगिक मेला, सूरजकुंड मेले की तर्ज पर आयोजित होगा। इस मेले में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले की तर्ज पर हस्त शिल्पकारों और हरियाणवी कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। मेले में फूडकोट में हरियाणवी व्यंजनों की भरमार रहेगी।

औद्योगिक विशाल मेले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी

जानकारी देते हुए एचएसआईआईडीसी के संपदा अधिकारी कम मेला नोडल अधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि फरीदाबाद में लगने वाले औद्योगिक विशाल मेले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। यह मेला अप्रैल के अंतिम सप्ताह में लगेगा। उन्होंने बताया कि औद्योगिक मेला-2023 एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इतिहास रचने जा रहा है। दुनिया भर से और पूरे देशभर से अभूतपूर्व भागीदारी मेले की गवाह बनेगी।

उन्होंने कहा कि पहली बार यह हस्तशिल्प, हथकरघा और भारत की सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि व विविधता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाएगा। मेले की थीम हस्तशिल्प और उद्योगों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि हेलीपैड ग्राउंड में विशाल मेला मैदान कई एकड़ भूमि में फैलेगा।

Related Stories

No stories found.