नामांतरण एवं बंटवारा के लिए अभियान चलेगा 22 जून तक
नामांतरण एवं बंटवारा के लिए अभियान चलेगा 22 जून तक

नामांतरण एवं बंटवारा के लिए अभियान चलेगा 22 जून तक

शिवपुरी, 12 जून (हि.स.)। शिवपुरी जिले में राजस्व न्यायालयों के माध्यम से बंटवारे, नामान्तरण संबंधी प्रकरणों के आवेदन प्राप्त करने और उनका निराकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 8 जून से शुरू हो गया है और यह 22 जून तक चलेगा। इसमें नामांतरण एवं बंटवारा के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। शिवपुरी में शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान कलेक्टर अनुग्रहा पी ने समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर समय सीमा निर्धारित कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि शिविर लगाकर टीम के माध्यम से आवेदन लिए जाएं। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन अवश्य किया जाए। आवेदक द्वारा दावे आपत्ति प्रस्तुत करने पर 15 दिवस मे उनका निराकरण किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.