डायमंड कोड है तो किशनगंज में सब कुछ मुमकिन है

जिले में डायमंड कोड है तो सब कुछ मुमकिन है। आखिर अधिकारी डायमंड कोड जो अवैध तरीके से जिले में पशु तस्करी, ओवर लोड बालू, गिट्टी, कंकड़, पत्थर डंफर खुले आम परिचालन करवा रहा है।
डायमंड कोड है तो किशनगंज में सब कुछ मुमकिन है

किशनगंज,एजेंसी। जिले में डायमंड कोड है तो सब कुछ मुमकिन है। आखिर अधिकारी डायमंड कोड जो अवैध तरीके से जिले में पशु तस्करी, ओवर लोड बालू, गिट्टी, कंकड़, पत्थर डंफर खुले आम परिचालन करवा रहा है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रशासन उक्त कोड का ट्रक-कंटेनर को हाथ नही लगाता। भूल बस अगर ट्रक-कंटेनर किसी थानाक्षेत्र क्षेत्र में पकड़ा जाता है तो तकरीबन दो सौ कॉल ट्रक छोड़ने के लिए सम्बंधित अधिकारी के पास आता है।अधिकारी को तरह तरह का बात बोल वरीय अधिकारी ओवर लोड ट्रक को छोड़ने का दवाब बनाते है, दबाब में या डर से ट्रक को छोड़ना पड़ता है। ऐसा क्यों ? कौन है वो वरीय अधिकारी है जो पशु तस्कर का खुलेआम चमचागिरी करता है और सही कार्य करने वाले को डांट फटकार लगाकर डायमंड कोड का ट्रक कंटेनर नही पकड़ने का फरमान जारी करता है।

माफिया बंगाल का पशु तस्कर का दबदबा


सूत्रों का कहना है कि ये मामला किशनगंज जिला में छोटा मामला नही है। अगर सरकार चाहे तो सीआईडी से जांच कराकर देख ले कि इसके पीछे किन महानुभाव का हाथ है। एनएच-327 ई गलगलिया, क़ुर्लिकोर्ट, जियापोखर, ठाकुरगंज, पौआखाली, बहादुरगंज में एवं एनएच 27 (किशनगंज जो मात्र तीन किलोमीटर है) किशनगंज में इंट्री माफिया बंगाल का पशु तस्कर का दबदबा है। दिन हो या रात डायमंड कोड से खुलेआम पशु तस्करी, ओवर लोड गिट्टी, बालू, ईटा, पत्थर जिला में चलाया जा रहा है। जिससे रोड समय से पहले खराब होता ही है दूसरी ओर सरकार का राजस्व का नुकसान वो अलग के साथ साथ राहगीरों को सड़क पे चलना मानो लोहे के चने चबाने के जैसा हो।चाय दुकान पान दुकान में डायमंड कोड का चर्चा अब आम बात हो गई है। लोग तरह तरह की बातें करते है।



Related Stories

No stories found.