Lapata Ladies Teaser: 'लापता लेडीज' का टीजर देखकर हो जाएंगे लोटपोट, गुमशुदा दुल्हन से हुई कहानी की शुरुआत

गुमशुदा दुल्हन की खोज पर आधारित फिल्म 'लापता लेडीज़' के टीजर ने शानदार शुरुआत से दर्शकों को प्रभावित किया है। मूवी में रवि किशन अहम भूमिका में नजर आएंगे।
'लापता लेडीज' का टीजर हुआ रिलीज
'लापता लेडीज' का टीजर हुआ रिलीजSocial Media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | शानदार स्क्रीनप्ले और कॉमेडी फिल्म हर कोई पसंद करता है। अगर फिर मूवी में कॉमेडी के साथ बढ़िया अभिनय देखने को मिले तो फिल्म में डबल मजा आ जाता है। ऐसी ही फिल्म 'लापता लेडीज़' का टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें रवि किशन का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा। वहीं फिल्म को बहुत ही रोचक तरह से प्रेजेंट किया है। जिसका अनुमान टीजर देखकर लगाया जा सकता है। फिल्म का निर्देशन आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव द्वारा किया गया है। आमिर खान ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। जिसमें कुछ नया देखने की पूरी उम्मीद है।

फिल्म का डायरेक्शन किरण राव ने किया है। वहीं फिल्म में आमिर खान ने प्रोड्यूसर के रुप में काम किया है। इसके साथ रवि किशन भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। वे शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। उन्होंने पहले भी कई बाॅलीवुड फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। इस बार भी दर्शकों को सीनियर एक्टर से काफी उम्मीद है।

किरण राव ने पहले भी दर्शकों का जीता है दिल

अपने शानदार अभिनय और बेहतर स्टोरी के लिए मशहूर किरण राव ने पहले भी धोबी घाट का निर्देशन किया था। जिसमें उन्होंने शानदार काम से प्रभावित किया था। फिल्म धोबी घाट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब लापता लेडीज फिल्म में किरण राव अपने डायरेक्शन का जलवा बिखरने के लिए तैयार हो चुकी हैं।

टीजर में क्या है खास

फिल्म 'लापता लेडीज' के टीजर की शुरुआत में एक घूंघट ओड़े हुए दुल्हन होती है। जो दो युवकों के साथ नजर आती है। वही ट्रेन पर रहते हुए दुल्हन गायब होती है जिसके बाद दोनों युवक परेशान होकर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाने जाते हैं। इसके बाद पुलिस द्वारा गुमशुदा महिलाओं की तलाश शुरु होती है। वहीं इस्पेक्टर बने रवि किशन ने मूवी में शानदार किरदार निभाया है। वहीं दर्शकों को टीजर देखते ही फिल्म की कहानी दिलचस्प लग रही है।

फिल्म में और भी स्टार को मिला मौका

लापता लेडीज फिल्म में पुलिस के रुप में अहम किरदार निभा रहे हैं । वहीं फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव औऱ छाया को भी शामिल किया गया है।

ग्रामीण इलाके से रिलेटड है स्टोरी

फिल्म की शुरुआत में ही ग्रामीण इलाके पर आधारित है। टीजर के शुरु में दोनों की शादी हो जाती है। इसमें दुल्हन चेहरा छुपाए रहती है। वहीं युवक भी साधारण ड्रेसिंग और अभिनय से दर्शकों को प्रभावित कर रहा है। फिल्म अगले साल 5 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- https://raftaar.in/news/entertainment/bollywood

Related Stories

No stories found.