
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| अभिनेता विजय वर्मा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनको "दहाड़" वेब सीरीज के लिए "एशियन अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स" में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया है, अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने अपनी ख़ुशी भी जाहिर की।
पिछले कुछ सालों में उन्होंने दमदार एक्टिंग की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमा लिया है। अभिनेता की 'डार्लिंग्स' और 'दहाड़', दोनों में उनके निगेटिव रोल की खूब तारीफ हुई थी। विजय "दहाड़" में एक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आए थे।"एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स" में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त किया है।
इस अवॉर्ड को पाने के बाद विजय वर्मा काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। अभिनेता ने खुशी को फैंस के साथ शेयर कर दिया है। विजय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दहाड़ की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इतना बड़ा सम्मान! एशियन एकेडमी को धन्यवाद।"
अभिनेता के फैंस उनके काम की जमकर सराहना कर रहे हैं । एक यूजर ने बताया है कि, 'विजय आप ये अवाॅर्ड डिजर्व करते हैं, वाकई में आपका कोई मुकाबला नहीं है।' वहीं कई यूजर्स ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ किया है।विजय वर्मा के आगामी प्रोजेक्ट्स में निर्माता होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' और 'अफगानी' में अहम भूमिका बतायी जा रही है। वही फिल्म 'द बकिंघम मर्ड्स' में भी वह नजर आएंगे।