विजय सेतुपति : "पहली फिल्म में पिता बना था, अब कैसे करू प्रेमी का रोल "
नई दिल्ली , रफ्तार डेस्क। विजय सेतुपति साउथ सिनेमा सबसे टैलेंटेड व मशहूर कलाकारों में से एक हैं , विजय सेतुपति ने हाल ही में शाहरुख खान की जवान में काली गायकवाड़ (विलेन) के रोल में दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं , शाहरुख की जवान के सक्सेस होने के बाद से विजय सेतुपति के इंटरव्यू का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमे उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री कृति शेट्टी के साथ फिल्म न करने का खुलासा किया है, साउथ सिनेमा की अभिनेत्री कृति ने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात सुपरहिट फिल्म ' उप्पेना ' से की थी,फिल्म में विजय सेतुपति ने कृति के पिता का रोल निभाया था, जिसमे कृति संगीता के रोल में नजर आई।
कृति का हीरो बनने से क्यों मना कर दिया
सेतुपति ने अपनी फिल्म laabam के प्रमोशन के समय विजय ने खुलासा किया की फिल्म मेकर्स मेरी जोड़ी कृति शेट्टी बनाना चाहते थे, जब की विजय उन्हें अपने साथ बतौर हीरोइन नहीं चाहते है, क्योंकि कृति की पहली हे फिम में विजय ने उनके पिता का रोले निभाया था, अब अगली पिक्चर में उनके प्रेमी का किरदार निभाने में वो सहज नहीं है।

विजय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की -
फिल्म मेकर्स ने मुझे फिल्म में लीड रोल करने के लिए कृति को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं , उस समय उप्पेना का प्रोजेक्ट चल रहा था , उप्पेना में कृति मेरी बेटी के रोल में थी , वहीं फिल्म laabam के मेकर्स उन्हे मेरे साथ हीरोइन के रूप में साइन करना चाहते थे , मैने उसी वक्त उनकी बात पर इनकार कर दिया , विजय ने कहा मैं उस एक्ट्रेस के साथ रोमांस कैसे कर सकता हूं जो मेरी बेटी के उम्र की है और एक फिल्म में मेरे साथ उसने बेटी का रोल किया हुआ है , दर्शक भी इस पर क्या सोचेंगे, तब मेकर्स श्रुति हासन को लीड रोल के लिए साइन किया।