New entry in YRKKH: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द होने जा रही है इस एक्ट्रेस की एंट्री

टीवी सीरियल ' ये रिश्ता क्या कहलाता है ' में जल्द एक नया मोड़ आने वाला है जिसके बाद कहानी से लेकर किरदारों तक सब बदल जाएगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता हैGoogle

नई दिल्ली , रफ्तार डेस्क। "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के सभी फैंस यह जानने को बेताब है कि शो में कौन से नए किरदार आ रहे हैं। हाल ही में मिले अपडेट के मुताबिक फिल्मों और टीवी की सीनियर एक्ट्रेस अनिता राज ' नए शो में ख़ास भूमिका अदा आकृति नज़र आएगी।

क्या होगी नई कहानी ??

टेलीविजन का धारावाहिक कार्यक्रम ' ये रिश्ता क्या कहलाता है ' फिर एक बार नए मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। अक्षरा और अभिमन्यु का किस्सा खत्म होने वाला है, खबर है कि पहले अभिमन्यु यानी ( हर्षद चोपड़ा ) और फिर अक्षरा यानी ( प्रणाली राठौर ) का ट्रैक शो में ख़तम किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिमन्यु 30 अक्टूबर को अपना आखिरी शो शूट करेंगे , क्योंकि इस वक्त जो कहानी चल रही है, उसके मुताबिक अभिमन्यु के कार का एक्सीडेंट वाले सीन के साथ ही अभिमन्यु की कहानी भी खत्म हो जाएगी। इससे पहले भी इस शो की दो पीढ़िया निकल चुकी है।

शो पर क्या बोले ? प्रोड्यूसर राजन शाही-

चर्चाओं के अनुसार ते रिश्ता क्या कहलाता हैं के सीरियल का हिस्सा एक्ट्रेस अनीता राज बनने जा रही है। प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा की"शो में मेगा लीप आ रहा है, जिसके बाद सपोर्टिंग एक्ट्रेस का शो में आना कंफर्म हुआ है।

शो में कौन-कौन से स्टार्स होंगे शामिल-

खबरों की माने तो रणदीप राय, मेहमान खान, करण वाही और शहीर शेख मेगा लीप के बाद शो में अहम किरदार निभाते नजर आ सकते है, लेकिन मेकर्स ने इन सभी नामों पर कोई मोहर नहीं लगाई है, शहीर और फहमान ने शो का हिस्सा बनने की बात से साफ इनकार कर दिया। फीमेल एक्ट्रेस की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश, अनुष्का सेन, जन्नत जुबेर और हेली शाह जैसी एक्ट्रेस के नाम को लेकर लगातार चर्चा चल रही है।

Related Stories

No stories found.