tum-bin-actor-himanshu-malik-becomes-director-of-chitrakoot
tum-bin-actor-himanshu-malik-becomes-director-of-chitrakoot

तुम बिन एक्टर हिमांशु मलिक बने चित्रकूट के डायरेक्टर

मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। तुम बिन और ख्वाहिश जैसी फिल्मों से अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर हिमांशु मलिक अब डायरेक्टर बन गए हैं। वह बतौर डायेरक्टर अपनी पहली फिल्म चित्रकूट के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। समकालीन रिश्तों पर आधारित यह फिल्म मई के आखिर में रिलीज होगी। निर्देशक बनने के अपने फैसले पर हिमांशु कहते हैं, सामान्य फिल्में मुझसे जुड़ी नहीं थीं। तब अनुराग कश्यप की लहर थी जो फिल्मों के जरिए भारतीयों के दिलों में जगह बनाई हुई थी। वे सभी अद्भुत फिल्में थीं, लेकिन उनमें से कोई भी उस दुनिया की बात नहीं करता, जिसे मैं जानता था। उन्होंने आगे कहा, अलग-अलग तरह के किरदार जिन्हें मैं जानता था, उनके बारे में मैंने लिखना शुरू कर दिया और वहां से उस रास्ते की शुरूआत की, जहां मैं अभी हूं। निर्देशक के तौर पर अपनी पहली फिल्म चित्रकूट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, यह प्यार को पाने और खोने की एक सिंपल कहानी है। चित्रकूट वह स्थान है जहां राम और सीता ने वनवास के शुरूआती साल बिताए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिल्म में अभिनय भी कर रहे हैं, हिमांशु कहते हैं, नहीं, मैं फिल्म में अभिनय नहीं कर रहा हूं, फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार हैं। एक अभिनेता से निर्देशक बनने की अपनी यात्रा पर, हिमांशु ने कहा, वास्तव में, एक निर्देशक के रूप में जो कौशल सबसे अधिक काम आया, वह था मेरा एक्टर होना। फिल्म निर्माण एक आंतरिक भावना है। जब तक आपके एक्टर अपनी भावनाओं को कला के जरिए जाहिर नहीं कर पाते, तब तक आपकी कहानी कभी भी सफल नहीं होगी। एक एक्टर का काम सबसे आवश्यक है। अकबर अरेबियन मोजदेह और मोजतबा मूवीज द्वारा प्रस्तुत चित्रकूट का निर्माण अकबर अरेबियन, हिमांशु मलिक ने किया है। फिल्म में औरित्रा घोष, विभोर मयंक, नैना त्रिवेदी, किरण श्रीनिवास और श्रुति बापना लीड रोल में हैं। --आईएएनएस पीके/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in