
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क | सलमान खान अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को जल्द ही दीवाली पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का दूसरा गाना रिलीज किया गया है। ये लिरिकल वीडियो साॅन्ग बताया जा रहा है। इस गाने में फिल्म की झलक देखन को मिल रही है। इस गाने की पूरी झलक सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है। सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि ' रूआं लिरिकल वीडियो आउट। टाइगर 3 सिनेमाघरों में इस रविवार को 12 ऩवंबर को रिलीज होनी है।
सलमान खान और कटरीना कैफ का गाना रुआ जमकर वायरल हो रहा है। 'रुआं रुआ मेरा ' गाना रिलीज धमाल मचा रहा है। इस गाने के लिरिक्स काफी ज्यादा रोमांटिक हैं,मूवी रिलीज होने के पहले फैंस को ये शानदार गिफ्ट मिला है। इसके लिरिक्स में इरशाद कामिल ने दिया है कि अरिजीत की रुहानी आवाज ने गाने को रोमांटिक बना दिया है।