
नई दिल्ली , रफ्तार डेस्क। जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा इस समय 700 करोड़ की कमाई कर चुकी फिल्म " जवान " की वजह से चर्चा में बनी है। नयनतारा प्राइवेट जेट , ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी की मालकिन और फोर्ब्स मैगजीन सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। दक्षिण भारत में ऐसा करने वाली नयनतारा पहली सेलिब्रिटी हैं। तो चलिए जानते हैं , जवान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री नयनतारा के लग्जरी जीवन के बारे में।
नयनतारा के लग्जरी जीवन की शुरुआत हम उनके आलीशान घरों से करते हैं , नयनतारा के पास देशभर में कई आलीशान बंगले हैं, इस समय अभिनेत्री नयनतारा अपने पति के साथ चेन्नई के 4 बीएचके के आलीशान फ्लैट में रहती हैं।
नयनतारा सड़कों पर लग्जरी कारों से तो , आसमान में प्राइवेट जेट से अपने पति के साथ घूमती दिखाई देती हैं । नयनतारा आखिर किस तरह की लग्जरी कारों में घूमना पसंद करती हैं। नयनतारा के पास उनका खुद का प्राइवेट जेट है, जिसमें वे अपने पति के साथ घूमती दिखाई देती हैं , उस प्राइवेट जेट की कीमत 50 करोड़ है , प्राइवेट जेट से घूमने वाली नयनतारा चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक है ।
नयनतारा कई नयनतारा 50 सेकंड के विज्ञापन के लिए करीबन 5 करोड़ रुपए चार्ज लेती हैं।नयनतारा कई ब्रांड्स की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं, वे किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए लगभग 4 से 7 करोड़ रुपए फीस लेती हैं ।
नयनतारा महंगे और लग्जरी बैग के काफी ज्यादा शौकीन हैं, इसलिए वो 6 लाख का लुई वीटो बैग लेकर अवार्ड फंक्शन में पहुंची थी ।
जून 2022 में नयनतारा और विग्नेश ने शादी की , शादी एक रिसॉर्ट में हुई , शादी के दिन नयनतारा ने करीबन 25 लाख की साड़ी पहनी ,साड़ी की खासियत साड़ी पर नयनतारा व उनके पति का नाम उकेरा गया था। सूत्रों की माने तो नयनतारा और विग्नेश की शादी में नयनतारा ने करीबन 3.5 करोड़ की ज्वैलरी पहनी थी , और विग्नेश ने नयनतारा को 5 करोड़ की डायमंड रिंग गिफ्ट की थी।
नयनतारा साउथ सिनेमा की सबसे अमीर अभिनेत्री में से एक है , नयनतारा की नेटवर्थ 165 करोड़ के आसपास है, वह एक फिल्म के 7 से 8 करोड़ रूपये चार्ज लेती हैं .