Thank You for Coming Review: फिल्म की स्टोरी का नहीं चला जादू, 'थैंक्यू फाॅर कमिंग' की नहीं हुई खास ओपनिंग

Thank You for Coming Review: थैक्यू फाॅर कमिंग मूवी की ओपनिंग कुछ खास नहीं हुई है। फिल्म में भूमि पेडनेकर के किरदार को नहीं पसंद नहीं किया गया।
Thank you for coming
Thank you for comingsocial media

रफ़्तार डेस्क ,नई दिल्ली : थैक्यू फाॅर कमिंग मूवी रिलीज हो चुकी है, फिल्म को कोई ख़ास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, शिबानी बेदी, कुशा कपिला और डॉली सिंह अहम किरदार में है। रिलीज से पहले देखा जाए तो भूमि पेडनेकर औऱ अन्य कास्ट भी इस फिल्म में नजर आ रही है। फिल्म में ओर्गास्म को महिला के प्रमुख मुद्दों में से एक बताया गया है।

बिंदास जीवन पर आधारित है मूवी

कम रन टाइम की ये मूवी को पूरी तरह से वीमेन सेंट्रिक बनाया गया है। ओर्गास्म अपनेआप में समाज के भीतर बहुत ही दबा हुआ मुद्दा है। जिस पर बात करना भी करैक्टर सर्टिफिकेट देता है। ऐसे ही दबे और ढके हुए मुद्दे को प्रोडूसर्स ने भुनाने की कोशिश की हैं। फिल्म को पूरे ग्लैमरस अंदाज़ में परोसा गया है, बावजूद इसके बड़े थिएटर में फिल्म दर्शको को खींचने में इतना कामयाब नहीं हुई।

दोस्तों के साथ खास बात करती हैं शेयर

फिल्म में सेल्फ लव को दर्शाया गया है। फिल्म में भूमि का 30 की उम्र तक ऐसा बॉयफ्रेंड नहीं बनता है, जो उसे सेक्सुअली संतुष्ट कर सके। अपने 30वें बर्थडे वह ऐसे हे अपने दोस्तों के साथ अपनी इस समस्या के बारे में शेयर करती है , और सभी दोस्त उसकी मदद में जुटने के लिए तैयार हो जाते हैं। यही से ओर्गास्म के लिए सही पार्टनर को ढूंढने की शुरुआत होती है।

Related Stories

No stories found.