
रफ़्तार डेस्क, नई दिल्ली : साल 2023 देओल सनी देओल के परिवार के लिए खास रहा है। एक तरफ सनी देओल अपनी फिल्म से दर्शकों को दिल जीत रहे हैं। तो दूसरी तरफ उनके बेटे भी शानदार एक्टिंग की वजह से दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं। सनी देओल ने गदर 2 में खूब धमाल मचाना शुरु कर दिया था। वहीं उनकी मूवी में भी खास अंदाज देखने को मिला था। अब उनके बेटे राजवीर भी अपने दर्शकों कसे लोगों के दिल पर राज कर रहे हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से दर्शकों को काफी खुश कर दिया है । फिल्म को रिलीज होते हुए पांच दिन हो चुके हैं। वहीं फिल्म लगातार बाॅक्स आफिस पर धमाल मचा रही है।
सनी देओल के बेटे राजवीर ने दोनों फिल्म के साथ करियर की शुरुआत किया है । इस फिल्म उनका अंदाज शानदार लग रहा है, वे शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म में उनका किरदार काफी अहम माना जा रहा है। फिल्म में राजवीर के साथ पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा भी शानदार एक्टिंग करती नजर आ रही है ।
ये फिल्म एक लव स्टोरी है, इसमें देखा जाए तो बेसिक स्टोरी से काफी अलग लग रही है। दोनों ने बाॅक्स आफिस, पर शानदार कलेक्शन के साथ सबसको प्रभावित किया है । इस फिल्म के साथ अवनीश बड़जात्या ने भी शानदार डेब्यू कर दिया है। ये फिल्म की कहानी काफी अलग बताई जा रही है ।
ये दोनों सितारों के अलावा फिल्म में और भी सितारों ने शानदार भूमिका निभाई है । आदित्य नंदा , कनिका कपूर , रोहन खुराना और गरिमा अग्रवाल ने भी अपने काम से दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। वहीं माना जा रहा है कि फिल्म बाॅक्स आफिस पर धमाल मच सकती है। वहीं फिल्म रिलीज होने के पहले ही सनी देओल के बेटे की लगातार चर्चा हो रही थी।