Sunny Deol: हनुमान जी के किरदार में धमाल मचाएंगे सनी देओल, गदर के बाद फैंस को दोबारा बनाएंगे दीवाना

सनी देओल अपनी अगली फिल्म रामायण में नजर आ सकते हैं। जिसको लेकर खूब चर्चा शुरु हो गई है। वहीं इस फिल्म में रणबीर कपूर भी अहम किददार निभा सकते हैं।
 रामायण मूवी में नजर आ सकते हैं सनी देओल
रामायण मूवी में नजर आ सकते हैं सनी देओलweb

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर शानदार क्रेज बना हुआ है। फिल्म में अलग अळलग किरदार की खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में रणबीर को लेकर काफी कुछ रिवील हुआ था। अब दोबारा से सनी देओल के किरदार पर चर्चा शुरु हो गई है। असल में सनी देओल भी रामायण मूवी में नजर आ सकते हैं। हालांकि उनका किरदार अलग होने वाला है। वे फिल्म में हनुमान की भूमिा में दिखाई दे सकते हैं। वहीं इस खुलासे के बाद फैंस को एक औऱ शानदार सरप्राइज मिल सकता है। वे शानदार लुक और एक्टिंग के चलते फैंस को दोबारा दीवाना बन सकता है। इस किरदार को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आ सकती

तो वहीं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी भी इस फिल्म में नजर आ सकती है। दूसरी तरफ सनी देओल भी शानदार किरदार से फैंस का दिल चुरा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक गदर में धमाल मचाने वाले सनी देओर इस फिल्म रामायण में शानदर एक्टिंग कर फैंस को तोहफा दे सकते हैं। वहीं फिल्म को रिलीज कब किया जाना है. जिसके लेकर कुछ कंफर्म नहीं हुआ है।

फिल्म में धासू लुक की होगी उम्मीद

फैंस को सनी देओल क लुक से काफी उम्मीद है। वे अपने धमाकेदार किरदार की वजह से दर्शकों का दिल जीत सकते हैं। वहीं वे लगातार फिल्म लाकर अच्छे संकेत दे रहे हैं।ष उनकी इस फिल्म को लेकर अभी तक कुछ बड़ा खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म के आने का सभी फैंस को काफी लंबे समय इंतजार है। वे सनी देओल की दोबारा झलक देखन को बेताब हो रहे हैं। वहीं सनी देओल भी अपनी एक्टिंग से दोबारा फैंस को दीवाना बनाने में लगे हुए हैं।

अगले साल से फिल्म की शुरु होगी शूटिंग

वहीं जब फिल्म की शूटिंग की बात करें तो अगले साल से शुरु होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि सनी देओल का किरदार दमदार होने वाला है। इसको देखने के लिए हर कोई उत्सुक लग रहा है।

Related Stories

No stories found.