
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क|गदर 2 की शानदार सक्सेस के बाद अब उनकी फिल्म बाॅर्डर २ खूब चर्चा मे है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म को लेकर जेपी दत्ता लगातार सनी देओल से बात कर रहे हैं। फिल्म की बात करें तो प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। जल्द ही कुछ समय बाद फिल्म के लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है। वहीं इसकी कास्टिंग के लिए कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। मेकर्स काफी समय से आयुष्मान खुराना को फिल्म में शामिल करने के लिए प्लान बना रहे है, खुद आयुष्मान द्वारा भी ये जानकारी दी गई है।
बॉर्डर 2 को लेकर आयुष्मान खुराना की कुछ समय पहले से बातचीत हो रही है, माना जा रहा हैं की यह अंतिम चरण में है। आयुष्मान भी इस बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सनी देओल और आयुष्मान फिल्म की लीड कास्ट में होंगे। अभी ऐसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। कहानी एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच जुंग के आधार पर होगी।
फिल्म की शूटिंग अगले साल मई या जून में शुरु होने वाली है। उससे पहले दमदार स्क्रिप्ट, कास्टिंग लोकेशन के अलावा फिल्म के लिए खास तैयारी भी चल रही है, बॉर्डर की तरह इसे भी मल्टी स्टारर फिल्म माना जा रहा है। गदर 2 की सक्सेस के बाद फैंस भी बॉर्डर २ का सीक्वल छह रहे हैं । इससे पहले 1997 में आई बॉर्डर को लोगों ने खूब पसंद किया था, इसे आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन देशभक्ति वाली फिल्म माना जाता है।