Sukhi Movie: शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' ओपनिंग डे पर नहीं कर पाई कमाल, लंबे समय से फिल्म का था इंतजार

सुखी मूवी की बात करें तो पहले दिन के कलेक्शन ने मेकर्स को काफी निराश किया है। वहीं जिसकी वजह से फैंस भी निराश हैं।
Sukhi Movie: शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' ओपनिंग डे पर नहीं कर पाई कमाल, लंबे समय से फिल्म का था इंतजार

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| बाॅलीवुड में करीना कपूर, आलिया भट्ट, हुमा कुरैशी, विद्या बालन ने शानदार कला से दर्शकों का दिल जीता है। ये सभी लोगों ने वुमेन सेन्ट्रिक रोल में खूब धमाल मचाया है। इन सभी ने बाॅलीवुड में लीड रोल वाली भूमिका को बेहतर तरीके से दर्शाया है। वहीं अभी की बात करें तो शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' रिलीज हो चुकी है। जिसमें वे लीड रोल में नजर आ रही हैं, उनकी फिल्म में भूमिका को लेकर काफी चर्चा हो रही थी।

'सुखी' फिल्म ने फैंस को किया निराश

सुखी फिल्म को दर्शकों की तरफ से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला। शिल्पा शेट्टी की मूवी का फैंस काफी समय से इंतजार कर रह थे, लेकिन उनकी मूवी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। उनकी मूवी की रिलीज के दौरान ही आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल भी सिनेमाघरों से अलविदा ले चुकी है। फैंस की बात करें तो सुखी फिल्म से काफी उम्मीद लगा रह थे , हालांकि दर्शकों से फिल्म को उस तरह से रिस्पांस नहीं मिला।

लंबे समय के बाद शिल्पा ने की वापसी

शिल्पा शेट्टी साल 2014 में आई फिल्म Dishkiyaoon के बाद लंबा ब्रेक लेकर वापस आई, फिर साल 2021 में उनकी फिल्म 'हंगामा 2' रिलीज हुई थी। इस साल शिल्पा सुखी के साथ बड़े परदे पर आई हैं । फिल्म का प्रीमियर हुआ जिसमें तमाम सितारे भी शामिल हुए, ये एक हाउस वाइफ की कहानी पर आधारित है जो पूरा समय तक अपने घर के काम में व्यस्त रहती है।

शेल्पी शट्टी ने निभाई अहम भूमिका

फिल्म के लीड रोल में शिल्पा शेट्टी हैं और उनके हसबैंड के किरदार में चैतन्य चौधरी निभा रहे हैं। पहले दिन फिल्म ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया, जिसकी वजह से मेकर्स को काफी निराशा हुई है। जानकारी के मुताबिक पहले दिन 22 सितम्बर को शिल्पा की इस फिल्म 'सुखी' ने 30 लाख रुपये का बाॅक्स ऑफिस कलेक्शऩ किया। ये वो आंकड़े हैं जो 'ड्रीमगर्ल' और 'गदर 2' ने सिनेमाघरों में आखरी समय के दौरान कमाए। पहले ही दिन 'सुखी' को लेकर ये कलेक्शन निराशाजनक रहा है। विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने 1.4 करोड़ के साथ ओपनिंग डे की शुरुआत की थी। फिल्म में बाॅलीवुड की जानी मानी हीरोइऩ शिल्पा शेट्टी के अलावा चैतन्य चौधरी , अमित साध, दिलनाज ईरानी , कुशा कपिला, पवलीन गुजराल और किरण कुमार जैसे कई कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- https://raftaar.in/

Related Stories

No stories found.