'Thank You For Coming' की स्क्रीनिंग में फिल्मी सितारों से सजी महफिल, इन स्टार्स के लुक पर फैंस हुए फिदा

'थैंक्यू फॉर कमिंग' की हाल ही में स्क्रीनिंग हुई जिसमें जाने माने बाॅलीवुड सितारे नजर आए थे। इस दौरान सभी का लुक काफी शानदार लग रहा था।
thank you for coming screening
thank you for coming screeningRaftaar media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' की हाल ही में स्क्रीनिंग हुई। जिसमें कई सितारे मौजूद रहे, स्क्रीनिंग के दौरान कई बाॅलीवुड स्टार्स की झलक देखने को मिली। सबसे अधिक अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा, जिसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे है।

शानदार लुक में नजर आई अनन्या पांडे

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की फोटो कुछ हे देर मई सोशल मीडिया पर छा गई। उनके लुक को लेकर भी खूब चर्चा हो रही हैं। आदित्य राय कपूर भी इवेंट के दौरान शानदार लुक में नजर आये । उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।

इवेंट में अनिल कपूर भी हुए शामिल

स्क्रीनिंग के दौरान कई बड़े कलाकार नज़र आये जिनमे रिहा कपूर के पापा अनिल कपूर, अलाया , ख़ुशी कपूर, जहान्वी कपूर, तेजस्वी प्रकाश, सोनम कपूर, मलाइका अरोरा सहित कई अन्य बढ़ी हस्तियां नज़र आई।

Related Stories

No stories found.