
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' की हाल ही में स्क्रीनिंग हुई। जिसमें कई सितारे मौजूद रहे, स्क्रीनिंग के दौरान कई बाॅलीवुड स्टार्स की झलक देखने को मिली। सबसे अधिक अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा, जिसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे है।
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की फोटो कुछ हे देर मई सोशल मीडिया पर छा गई। उनके लुक को लेकर भी खूब चर्चा हो रही हैं। आदित्य राय कपूर भी इवेंट के दौरान शानदार लुक में नजर आये । उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।
स्क्रीनिंग के दौरान कई बड़े कलाकार नज़र आये जिनमे रिहा कपूर के पापा अनिल कपूर, अलाया , ख़ुशी कपूर, जहान्वी कपूर, तेजस्वी प्रकाश, सोनम कपूर, मलाइका अरोरा सहित कई अन्य बढ़ी हस्तियां नज़र आई।