Shivam Sadana's song 'Tu Milla' released
Shivam Sadana's song 'Tu Milla' released

शिवम सडाना का गीत 'तू मिला' रिलीज

देहरादून, 30 दिसम्बर (हि.स.)। गायक शिवम सडाना ने अपना नया हिंदी गाना 'तू मिला' रिलीज किया। इसे सडाना ने खुद लिखा और गाया है। बुधवार को प्रेस क्लब में शिवम ने बताया कि इस गाने का डायरेक्शन और शूट राहुल सैनी ने किया है। इसकी शूटिंग देहरादून में डिवाइन होम रिसोर्ट में हुई है। गाने को तीन लाख व्यूज मिले है और उन्हें लगता है की इस बार उनके गाने को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देखेंगे। यह रोमांटिक गाना है। इमें सडाना ने खुद एक्टिंग की है और फीमेल एक्ट मॉडल कशिश चोपड़ा ने किया है। यह डुएट सांग है। गायिका शालिनी ममगाईं ने भी आवाज दी है। शिवम अभी तक 7 गाने रिलीज कर चुके हैं। यह गीत यू-ट्यूब के साथ अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जैसे जीआई ट्यून्स, जियो सावन और स्पॉटीफी में उपलब्ध है। शिवम ने बताया की वह एक इंग्लिश और गढ़वाली गाना भी लिख चुके हैं। आने वाले वाले समय में उन्हें रिलीज करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in