shakuntalam-producer-neelima-guna-wishes-samantha-a-very-happy-birthday
shakuntalam-producer-neelima-guna-wishes-samantha-a-very-happy-birthday

शकुंतलम की निर्माता नीलिमा गुना ने समांथा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं

हैदराबाद, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। शकुंतलम की निर्माता नीलिमा गुना ने सामंथा को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी हैं। नीलिमा गुना ने गुनशेखर के निर्देशन में बनी फिल्म शकुंतलम से एक शानदार तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि शकुंतलम की अलौकिक शकुंतला को जन्मदिन की शुभकामनाएं !! सामंथा रूथ प्रभु फोटो में सफेद गाउन पहने हुए हैं और काले हंसों से घिरे एक रॉक गार्डन में पोज दे रहे हैं। यह पहली बार है जब सामंथा एक पौराणिक चरित्र पर आधारित भूमिका में नजर आएंगी। यह अभिनेत्री की पहली अखिल भारतीय फिल्म भी है। गुना शेखर के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। देव मोहन राजा दुष्यंत की भूमिका निभा रहे हैं, और कबीर सिंह दूहन राजा असुर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अभिनेता अल्लू अर्जुन की सबसे छोटी बेटी अल्लू अरहा शकुंतलम में राजकुमार भरत के रूप में दिखाई देंगी। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.