
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| हर्षद मेहता की रियल लाइफ स्टोरी पर बनी वेब सीरीज स्कैम 2003 को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। सीरीज की शानदार सफलता की वजह से फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। ये कहानी पहले की कहानी जैसे ही होने वाली है, वेब सीरीज फल विक्रेता अब्दुल करीम तेलगी के घोटाले पर कहानी आधारित है। इस सीरीज का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।
इस वेब सीरीज की कहानी एक फल विक्रेता अब्दुल करीम तेलगी की निजी लाइफ से संबंधित है। इसके अलावा तेलगी के घोटाले में मास्टारमाइंड होने की कहानी भी बताने वाली है। ये घोटाले का असर 18 राज्यों पर पड़ा और पूरे देश में हल्ला मच गया था। इस कहानी में 30,000 करोड़ रुपये के घोटाले को दिखाया जाना है।
फैंस भी इस वेब सीरीज स्कैम 2003 को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। पहले पार्ट को फैंस ने खूब पंसद किया था। वहीं दूसरा पार्ट देखने के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं सीरीज का शानदार ट्रेलर भी जारी हो गया है। जिसके बाद फैंस मूवी देखने के लिए खूब एक्साइटेड लग रहे हैं। इस वेब सीरीज को तीन नवंबर के दिन सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाना है। ये वेब सीरीज राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित की गई।
स्कैम 2003 में एक्टर्स को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। इसमें गगन देव रियार, सना अमीन शेख, भावना बलसावर, भरत जाधव, जेडी चक्रवर्ती, भरत दाभोलकर के अलावा, श्रृंखला में शशांक केतकर, तलत अजीज, निखिल रत्नपारखी, विवेक मिश्रा, हिता चन्द्रशेखर, अजय जाधव, दिनेश लाल यादव भी नजर आने वाले हैं।
स्कैम 2003, की कहानी तेलगी स्कैम पर बनाई गई है। जिसमें नकली स्टांप पेपर छापने से जुड़ी कहानी से संबंधित है। अब्दुल करीम द्वारा नकली स्टैंप छापा गया। वहीं उन्होंने एक वेंडर के तौर पर करियर का आरंभ किया। इसके बाद ट्रेवल कंपनियों मेंं काम करने के दौरान नकली टिकटों को लेकर प्लान बनाया था। सीरीज को पत्रकार संजय सिंह द्वारा लिखी किताब रिपोर्टर की डायरी में दी कहानी का रुपांतरण दिखाया गया है।