
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | बिग बाॅस17 के घर में ड्रामा अपने चरम पर है। शो "वीकेंड का वार" में शुक्रवार और शनिवार को टेलिकास्ट होगा, जिसमें कई सारे सीन देखने को मिलेंगे। इस हफ्ते घर का एक सदस्य घर से बाहर जाएगा। वहीं वीकेंड के वाॅर में सलमान खान अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे औऱ विक्की को खूब जमकर फटकार लगाने वाले हैं ।
पिछले एपिसोड में अभिषेक कुमार और मनारा के बीच में जोरदार झगड़ा हो गया था। अभिषेक ने मनारा को उकसाते हुए परिणीति चोपड़ा की डुप्लीकेट भी बोल दिया। इसके बाद मनारा काफी गुस्सा हो गई।
सलमान खान ने मनारा और अभिषेक दोनों से विस्तार से बात की, सलमान ने मनारा से पूछ कि फैमिली उनका ट्रिगर प्वाइंट क्यों है, परिणीति और प्रियंका दोनों तो आपकी ही बहन हैं। इसके तुरंत बाद मनारा ने जवाब दिया है कि उनका अच्छा नहीं लगता है कि कोई उनकी फैमिलि के बारे में बात करे।
सलमान खान ने अभिषेक से पूछ लिया कि उन्होंने ऐसा क्यों बोला। सलमान खान ने कहा कि 'आप होंगे मेरे फैन। लेकिन आपकी हरकत इस तरह की नहीं है। रेड लाइट पर जूते पड़ने वाले हैं आपको।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई में हमेशा कूदने वाली ईशा मालवीय को सलमान खान ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पूछा कि वे क्यों हमेशा ही मियां-बीवी के बीच में पड़ जाती है। वे क्यों अपनी इंडिविजुअलिटी खोते जा रहे हैं।
अंकिता लोखंडे के सामने विक्की जैन की पोल खोलते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके पति खानजादी को बोल रहे थे कि वह जाए और अंकिता लोखंडे के साथ लड़े। इस पर एक्ट्रेस रोना शुरु कर देती हैं, वहीं विक्की जैन ने बताया कि वे मजाक में कह रहे थे।
'बिग बॉस 17' के इस सीजन में मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा कि समर्थ जुरेल जो कि ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड हैं। उनको इस शो में वाइल्ड कार्ड के रुप में शामिल किया जा सकता है। वहीं दूसरा नाम मनस्वी ममगई हैं जो मॉडल और एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही हैं।