'Tiger3' new song release: सलमान का "लेके प्रभु का नाम" हुआ आउट, YouTube पर मिनटों में लाखों व्यूज

'Tiger3' new song release: सलमान खान के फैंस 'लेके प्रभु का नाम' गाने को पसंद कर रहे हैं। वहीं इस गाने हर कोई प्रभावित हो रहा है, साॅन्ग की बात करें तो रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है।
'Tiger3' new song release: सलमान का "लेके प्रभु का नाम" हुआ आउट, YouTube पर मिनटों में लाखों व्यूज

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में 'लेके प्रभु का नाम' गाना रिलीज हुआ है। जिसका फैंस को काफी समय से इंतजार था। इस गाने ने रिलीज के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरु कर दिया था। गाने में कटरीना कैफ के शानदार डांस मूव्स ने लोगों को उनका फैन बनने पर मजबूर कर दिया।

गाने की जमकर हो रही है तारीफ

'लेके प्रभु का नाम' गाने में कैटरीना औऱ सलमान की जोड़ी कमाल लग रही है। कैटरीना का डांस भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। वहीं सोशल मीडिया की बात करें तो सलमान खान के गाने की खूब जमकर तारीफ हो रही है।

गाने को लोगों ने किया पसंद

'टाइगर 3' का 'लेके प्रभु का नाम' गाने सुनने में भी अच्छा साॅन्ग लग रहा है। गाने को प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया है, गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा दिया गए हैं और अरिजीत सिंह और निखिता गांधी द्वारा ये गाना गाया गया है। इस गाने की बात करें तो सलमान और कटरीना की कैमिस्ट्री ने लोगों का दोबारा ध्यान खीचना शुरु कर दिया है।

फिल्म को मनीष शर्मा द्वारा डाय़रेक्ट किया

इस फिल्म को मनीष शर्मा द्वारा डाय़रेक्ट किया गया है। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स द्वारा फिल्म प्रोड्यूस किया गया है। सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में धमाल मचाने के लिए तैयार हो चुकी हैं।

Related Stories

No stories found.