
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क|बाॅलीवुड के जाने माने एक्टर संजय मिश्रा की फिल्म द्वंद द इंटरनल काॅन्फिलक्ट 29 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने को शुरु हो चुकी है। फिल्म को रिलीज कर दिया है जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म की बात करें तो पाॅपुलर नाटक आथेलो की कामिक टेक पर आधारित है। जिसको इश्तियाक द्वारा लिखा गया है। वहीं उन्होंने फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी में बहुत सादगी नजर आती है। जो कि सिंपल स्टोरी है जो दर्शकों को काफी रोचक लग सकती है।
कहानी गांव की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसमें भोला और उनके दोस्तों को एक्टिंग का काफी शौक होता है। ये लोग नाटक करने का फैसला करते है, जिसके लिए शहर से गुरुजी संजय मिश्रा को निर्देशन के लिए बुला लेते हैं। पूरे गांव में हल्ला हो जाता है कि नाटक बनने जा रहा है। लेकिन दिक्कत तब आती है, जब उनको नाटक में महिला की आवश्यकता होती है, तो ऐसी कोई महिला नहीं मिली है जो अभिनय के लिए तैयार हो जाए ।
ऐसे में रजिया ही केवल किरदार के नजर आती है , जिसके पातियो की सोच पीछढी हुई है। सुलेमान की पूरी कोशिश करने के बाद उसे नाटक के लिए तैयार किया जाता है। लेकिन किरदार निभाने के समय भोला को किरदार समझ नहीं आता, यहाँ से फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा लेती है। भोला में अजीब सी भावनाये उजागर होने लगती है।
फिल्म द्वंद की बात करें तो इसमें शानदार एक्टर संजय मिश्रा जबरदस्त किरदार में नजर आने वाल हैं। विक्रम कोचर, विश्वनाथ चटर्जी, फैज़ खान, आशीष शुक्ला और धीरेंद्र द्विवेदी भी शामिल है , जो फिल्म में अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है। खुद इश्तियाक खान द्वारा फिल्म में अभिनय किया गया है।
'द्वंद द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट' में संजय मिश्रा की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। उन्होंने निर्देशक गुरु जी के किरदार को शानदार तरीके से किया है। वहीं फिल्म के निर्देशक इश्तियाक खान ने एक्टर की भूमिका में भी शानदार अभिनय से लोगों को प्रभावित किया है। भोला के किरदार को उन्होंने जीने का प्रयास किया है। विक्रम कोचर और विश्वनाथ चटर्जी ने भी शानदार काम किया है। बाकी कलाकारों ने अपने रोल बेहतर तरीके से किया है।
इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक खान की बात करें तो फिल्म का निर्देशन बेहतर तरीके से बनाया गया है। उन्होंने संजय मिश्रा के अलावा बाकी एक्टर्स ने भी फिल्म को जबरदस्त बनाने का पूरा प्रयास किया है। बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेहतर लग रहा है, लेकिन रिहर्सल के सीन को लंबा खींचा गया है।