
नई दिल्ली , रफ्तार डेस्क। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' के लिए लक्ष्मण की खोज जारी है, अभी किसी भी कलाकार को लक्ष्मण के रोल के लिए चयनित नहीं किया गया है। लक्ष्मण के रोल के लिए अगस्त्य नंदा लगातार चर्चा में बने तो हुए हैं, लेकिन उनके तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है।
अगस्त नंदा का खराब फैसला-
बड़ी फिल्म को रिजेक्ट करने पर अगस्त्य नंदा के लिए खराब फैसला बताया जा रहा है। अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे हैं, अगस्त्य नंदा हाल ही में अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें किंग खान की बेटी सुहाना भी शामिल है, इसके अलावा फिल्म में जानवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगी।
निर्देशक के लिए चुनौती भरा कार्य-
खबरों की माने तो नितेश तिवारी के लिए लक्ष्मण का किरदार खोज पाना एक चुनौती का विषय बना हुआ है लक्ष्मण के किरदार के लिए कलाकार को ढूंढना काफी मुश्किल भरा हो सकता है एक कलाकार पूरी फिल्म को बदल के रख सकता है और एक कलाकार ही फिल्म को डूबा सकता है हाल ही में बनी फिल्म आदि पुरुष बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी फिल्म की ओपनिंग तो बहुत अच्छी मिली लेकिन रिलीज के साथ ही इसे लेकर लोग ट्रोल करना शुरू कर दिए लेकिन इस बार लोगों की उम्मीदों पर फिल्म रामायण खरी उतरे ये कयास लगाए जा रहे हैं।
हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल
फिल्म रामायण की तो इसकी कास्ट को लेकर प्रतिदिन कोई नई जानकारी सामने आती रहती है, खबरों की माने तो फिल्म में रणबीर कपूर राम का किरदार निभाते नजर आएँगे, जबकि साउथ की स्टार एक्ट्रेस सई पल्लवी सीता का रोल करने जा रही है। रावण का किरदार सुपरस्टार यश निभाएंग। अफवाहों के अनुसार हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल को चुना गया है, हालांकि इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।