Parineeti-Raghav Wedding: परीणीति और राघव की शादी शुरु तैयारियां, परिवार के लोग होंगे क्रिकेट मैच में शामिल

Parineeti-Raghav Wedding: परीणीति और राघव की वेडिंग को लेकर खूब तैयारी हो चुकी है। इस दौरान दोनों परिवार के लोगों कई सारे फंक्शन में पहुंचने को तैयार हो चुके हैं।
Raghav Chaddha and Parineeti Chopra
Raghav Chaddha and Parineeti Choprasocial media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज कल पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस की बात करें तो कुछ ही समय साथ फेरे लेने के लिए तैयार हैं। कपल ने 13 मई के दिन सगाई कर लिया था। फिलहाल चोपड़ा और चड्ढा फैमिली की शादी को लेकर तैयारी हो रही है।

जानकारी मिल रही है कि परिणीति और राघव 24 सितंबर के दिन शादी करने वाले हैं, जिसको लेकर दोनों ही उत्सुक लग रहे हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक कपल ने इंटीमेट गेट-टूगेदर और कीर्तन के अलावा अपनी शादी को लेकर सेलीब्रेशन करना शुरु किया है।

प्री वेडिंग फंक्शन की जोरों से तैयारी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्री वेडिंग फंक्शन की जोरों से तैयारी चल रही है। कपल का परिवार फिलहाल शादी से पहले के कार्यक्रमों के लिए दिल्ली में होने जा रहे हैं, जिसमें अरदास और कीर्तन को भी शामिल किया गया है। बीते दिन अरदास के साथ परिणीति और राघव की शादी के फंक्शन की तैयारी शुरु हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक जश्न में एक मजेदार ट्विस्ट एड को लेकर कपल की फैमिली एक मैच के लिए शामिल होने वाली है। एक सूत्र ने बताया, 'मेहमानों के लिए तैयारी की गई और उनमें एक क्रिकेट मैच होने वाला है. तो, यह वास्तव में रोमांचक होने वाला है, यह चोपड़ा वर्सेस चड्ढा क्रिकेट मैच होने जा रहा है. कपल के दोस्त भी इस मजेदार एक्टिविटी में शामिल होने के लिए तैयार हो चुके हैं.''

परिणीति और राघव क्रिकेट के भी फैन माने जा रहे हैं। दोनों को मई में आईपीएल मैच देखते हुए मोहाली स्टेडियम में स्पाट कर दिया गया था। बाद में जून में, उन्होंने लंदन की बात करें तो भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी हिस्सा ले चुके हैं।

मैच के बाद शादी को लेकर जल्द होंगे रवाना

दिल्ली में क्रिकेट मैच होने के बाद दोनों का परिवार उदयपुर जाने वाला है। जहां 23 सितंबर में बाकी फंक्शन भी कराया जाना है। उसके बाद 24 सितंबर को शादी होने वाली है. फिलहाल चोपड़ा और चड्ढा फैमिली परिणीति और राघव की शादी के लिए बहुत उत्सुक लग रहे हैं।

Related Stories

No stories found.