panchayat-showed-the-ground-reality-of-rural-india-director-deepak
panchayat-showed-the-ground-reality-of-rural-india-director-deepak

पंचायत ने ग्रामीण भारत की जमीनी हकीकत को दर्शाया : निर्देशक दीपक

मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। बड़े दिल वाले छोटे से गांव फुलेरा ने प्राइम वीडियो सीरीज पंचायत के पहले सीजन का लुत्फ उठाते हुए प्रशंसकों के दिल में एक खास जगह बना ली है। पंचायत एक साधारण जीवन की कहानी है जो ग्रामीण भारत की जमीनी हकीकत को दर्शाती है। पंचायत सीजन 2 को रिलीज होने में एक सप्ताह से भी कम समय के साथ निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इसका नाम पंचायत क्यों रखा। मिश्रा ने कहा, भारत में एक पंचायत गांव के जीवन की पहचान है। मैं क्लासिक शो के लिए दर्शकों के शौक को पुनर्जीवित करना चाहता था और इसे वास्तविकता से जोड़ना चाहता था। जब हम बच्चे थे, हम मालगुडी डेज जैसे शो देखते हुए बड़े हुए थे। पंचतंत्र इसमें छोटे गांव की संस्कृति का सार था। हमारा उद्देश्य नए जमाने की पीढ़ी को यह दिखाना था कि हम दिन में क्या देखते हुए बड़े हुए हैं। पंचायत का नाम दर्शकों को उनकी मातृभूमि से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को उस वातावरण के समान शो का अनुभव करने में काफी समय लगा, जिसे देखकर पिछली पीढ़ियां बड़ी हुईं। स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा ने अपने दर्शकों के साथ तालमेल बिठा लिया है। नए सीजन की स्ट्रीमिंग 20 मई से एक्सक्लूसिव तौर पर प्राइम वीडियो पर होगी। --आईएएनएस एचएमए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in