our-country-is-the-most-populous-and-polluted-in-the-world-kangana-ranaut
our-country-is-the-most-populous-and-polluted-in-the-world-kangana-ranaut

दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला और प्रदूषित है हमारा देश : कंगना रनौत

बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने देश में फैले कोरोना वायरस महामारी से हो रही तबाही को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला और प्रदूषित हमारा देश है । दरअसल, कंगना रनौत ने देश की मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए देश में हो रही तबाही के कारणों को गिनाया है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा-'‘पहला-तबाही जागने का एक अवसर है। हम दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या/आबादी वाले देशों में से हैं। दूसरा -हम दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में भी शीर्ष पर हैं। तीसरा यह कि 2014 से पहले हम दुनिया में सबसे भ्रष्ट लोग थे, जिनमें से कुछ अभी भी कायम हैं। चलो इस पर काम करें।’ कंगना रनौत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग उनके इस पोस्ट को पसंद कर रहे है, तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना जल्द तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह फिल्म तेजस और धाकड़ में भी नजर आयेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in